Enjoy short, best, popular, hurt dhokha status for Whatsapp in Hindi. Get new, cool, cute, witty dhokha status for Whatsapp, facebook, girlfriend, boyfriend, husband, wife. Enjoy only latest or unique dhokha quotes, sayings or messages.
Dhokha status for Whatsapp in Hindi
You have been ditched by someone or about to ditch you. In fact, you are hurt and looking to convey your feelings to your culprit then use our short, cool, cute and funny dhokha status for Whatsapp in Hindi.Must Read: Sad bewafa SMS for girlfriend, boyfriend.
किसी से बात करना आपने धोखा समझ लिया, जाने से पहले सफाई का मौका भी ना दिया।
सोचा था किसी के नाम से जलाएंगे आपको, नही सोचा था, नाम लेने से ही धोखेबाज़ कहेंगे हमको।
उनको तड़पाने के लिए हमने phone बंद किया, हमें तड़पाने के लिए उन्होंने साँस लेना बंद कर दिया।
तेरा धोखा मुझे न जीने देता है और ना मरने देता है, मरना आपके लिए चाहते हैं और जीना अपनी माँ के लिए।
छोटी सी जिंदगी में प्यार करने का अरमान बहुत था, वो दे गए हमें धोखा क्योंकि हमारे पास पैसा बहुत कम था।
टूटे हुए दिल को जोड़ा नहीं करते, जुड़ भी गया तो सच्चा प्यार दुबारा नहीं करते।
जब उनसे हमने बेवफाई का कारण पूछा, फितरत है हमारी, कहकर प्यार भरा चांटा मारा।
आपकी बातें अच्छी लगती थी, नहीं पता था वो बातें सच्ची नही होती थी।
आपने हमें धोखा नहीं दिया, उन उम्मीदों ने दिया जो आपसे रखी थी।
हमने उन्हें धोखा दिया जिनकी आँखें देख नहीं सकती थी।
Can Read: Best flirt SMS for Girlfriend, Boyfriend.
Dhokha status for Whatsapp
This is a reloaded section, here you will get new and short Dhokha status for Whatsapp. Enjoy and share it with your friends.
Can read: Best Breakup Status for Whatsapp, Facebook.
हमने आपको दिल के करीब आने दिया, और आप ही ने हमें धोखा दिया।
हमने वफाई में क़यामत को ठुकरा दिया, तुमने बेवफाई में हमें ही ठुकरा दिया।
प्यार तो हर किसी के किस्मत में होता है, पर सच्चा प्यार किसी किसी के किस्मत में होता है।
प्यार तो आसानी से मिलता है, उसे निभाने वाला सच्चा यार बरी मुश्किल से मिलता है ।
वफादार प्यार मिलता है नसीब से, बदनसीब हैं वो लोग जिनके नसीब में बेवफा यार है।
मुबारक हो आपको, धोखेबाजों की मंडी में आपका प्यार बहुत महँगा बिका।
महफ़िल तो बेवफाओं की लगी हैं, फिर भी जनाब आप लेट क्यों पहुँचे।
हम जैसे लोगों का हँसना क्या रोना क्या, जब धोखेबाज़ यार निकला तो औरों से शिकवा क्या।
हँसने और रोने का असर अब हम पर क्या होगा, मौत जो जिंदगी के बाद आएगी बस उसी का इन्तेजार होगा।
हमारे मरने पर भी वो ना आए, उन्हें शक़ था कहीं हमारी रूह उन्हें बे पर्दा ना करदे।
बेवफा वो इस कदर हुए, हमारी मौत पर भी ना रोये।
खुदा का शुक्र अदा किया था जब तुम मिले थे, अब सोचते हैं, खुदा ने भी किसी काम का बदला लिया था।
धोखा दिया तूने ए दोस्त, बहन समान है कह कह कर, तुम मेरा ही सामान ले उरे।
प्यार के लिए हम हद से गुजर जाते, धोखा देने से पहले कहा होता, तेरे लिए मर भी जाते।Can Read: Best cheating Status for Whatsapp, Facebook.
Conclusion
We have just covered best of dhokha status for Whatsapp in Hindi. If you enjoyed our dhokha status in Hindi then share it with your friends on social sites.
If you really liked our content on dhokha status for Whatsapp, then tweet for us or like us on facebook. It will just motivate our writers to add more values to the Hindi Whatsapp status collection.
No comments:
Post a Comment